Papa ki marksheet: पापा बार-बार बोलते थे कि पास हो जाओ, बेटे ने उनकी 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी

सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट वायरल हो रही है। दरअसल यह 10वीं की मार्कशीट एक X यूजर ने पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उसने लिखा - पिता जी की मार्कशीट मिल गई। वायरल क्लिप में शख्स बता रहा है कि पिता जी उसे पास होने के लिए बार-बार बोलते थे। अब मुझे उनकी 10वीं की मार्कशीट मिल गई है... वह जो आगे बोलता है वह सुनकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं!यह फनी वीडियो X हैंडल @desi_bhayo88 से पोस्ट किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 87 हजार व्यूज और साढ़े चार हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि तमाम यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट किए हैं। एक जनाब लिखते हैं - इसलिए तो तुझे बोल रहे हैं कि पास हो जाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने भी अपने पापा की मार्कशीट देखी है। जबकि अन्य यूजर इस क्लिप को देखकर हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।इस वीडियो में मार्कशीट और मीम्स देखने के साथ-साथ एक लड़के की आवाज भी सुनी जा सकती है। वह बता रहा है कि दोस्तों हमारे पिताजी हमको बहुत चिल्लाते थे कि पास हो जाओ, पास हो जाओ... और ये देखिए, 10वीं में जितने भी विषय हैं सबमें फेल हो गए थे। ये इनका मार्कशीट है देखिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *