बेशुमार दौलत वाले सऊदी अरब के पास है जिस एक चीज की सबसे बड़ी कमी उसे दूर करने का ये है ‘मिशन ग्रीन’

रेगिस्तान वाला देश माने जाने वाला सऊदी अरब तेजी से एक हराभरा देश बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव के जरीए पूरे किंगडम में 10 बिलियन पेड़ लगाए जा रहे हैं.इस साल सऊदी अरब सरकार ने 27 मार्च को SGI (Saudi Green Initiative) दिवस मनाया. अब से हर साल 27 मार्च को सऊदी अरब में SGI डे मनाया जाएगा. क्योंकि 2021 में इसी तारीख को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव के शुरुआत की गई थी. ग्रीन सऊदी के सपने को आगे बढ़ाते हुए 6 मई को सऊदी अधिकारी रियाद में राष्ट्रीय वनीकरण फोरम का उद्घाटन करने जा रहे हैं.ये कार्यक्रम नेशनल सेंटर फॉर वेजीटेशन के अंदर ‘टूवर्ड्स ग्रीन फ्यूचर’ थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है. बता दें सऊदी ग्रीन इनिशिएटिव का मकसद पूरे राज्य में 1 मिलियन पेड़ लगाना है. राष्ट्रीय वनीकरण फोरम (National Afforestation Forum) की शुरुआत करने वाले अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग उम्र और पेशे के लोगों को साथ जोड़ना है. जिसमें कई प्रोफेशनल, एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट और आम जानता शामिल होगी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *