Bihar Lok sabha Election Results Live Updates : बिहार की 40 सीटों पर खिलेगा 'कमल' या इंडिया गठबंधन मारेगी बाजी

लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी या गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, इसे लेकर थोड़ी देर बाद से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इस बार NDA और INDIA गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. चुनाव की घोषणा के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 के पार के नारे के साथ चुनाव प्रचार में आगे बढ़ी है. साथ ही उसका लक्ष्य है कि वह अपने बल पर 370 सीटों से ज्यादा सीटें जीते. अगर ऐसा हुआ तो पीएम मोदी एक बार फिर सत्ता में आएंगे. और वो ऐसा करते ही इतिहास रच देंगे. इससे पहले केवल जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार चुनाव जीते थे. जवाहर लाल नेहरू 16 साल 286 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्पष्ट बहुमत से लगातार तीन बार सरकार सिर्फ कांग्रेस ने बनाई है. बीजेपी को अगर स्पष्ट बहुमत मिलता है तो वह कांग्रेस के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वहीं, ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब किसी दल को 400 से अधिक सीटें मिली हैं. अगर बात इंडिया गठबंधन की करें तो उसके सभी घटक दल और खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बात का दावा कर रहे हैं कि यह चुनाव परिणाम सभी को चौंकाएंगे और उनका गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है. अब से कुछ देर बात जो रुझान आएंगे उससे ये साफ हो जाएगा कि आखिर कौन सा दल या गठबंधन इस बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रहा है. इस चुनाव दूसरे राज्यों के साथ-साथ बिहार भी बेहद अहम है. बिहार की 40 सीटों में जिस पार्टी को ज्यादा सीटें मिली वह केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए रेस में आगे जरूर दिखेगा. बिहार में इस बार कुछ सीटों पर बेहद रोचक मुकाबला है. इन सीटों में शामिल हैं पूर्णिया, पाटलिपुत्र, सारण, मुंगेर, वैशाली और बेगूसराय है. बिहार में इस बार के आम चुनाव में अहम मुकाबला NDA और इंडिया गठबंधन के बीच है.
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *