Infosys के डिविडेंड से नारायण मूर्ति के पांच महीने के पोते को मिलेंगे 4.2 करोड़ रुपये
इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के पांच महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पतियों में से एक बन गए, जब उनके दादा ने उन्हें एक महीने पहले इंफोसिस के 15 लाख शेयर गिफ्ट में दिए थे. इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 4.2 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, क्योंकि आईटी कंपनी ने 18 अप्रैल को फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का एलान किया है.कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए कुल 28 रुपये का डिविडेंड घोषित किया, जिसमें 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है. फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड के पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 31 मई तय की गई है, जबकि पेमेंट 1 जुलाई को किया जाएगा.
Comments