पूरे देश में मोदी सरकार के लिए प्रचंड जनमत":पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्राओं पर हुए हमलों को लेकर योगी ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राजस्थान के दौरे से पहले ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधने के साथ ही कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में यूपी की 8 सहित देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं। अबतक के रुझान इस बात को बहुत स्पष्टता के साथ प्रदर्शित करते हैं कि पूरे देश में आम जन का मत मोदी सरकार के लिए प्रचंड रूप से सामने आ रहा है। स्वभाविक रूप से पीएम के नेतृत्व में देश में सुरक्षा का बेहतर माहौल बना है, यह अद्भुत और अभिनंदनीय है।
Comments