देश की चौथी अमीर महिला, संभाल रहीं पति की 97,000 करोड़ की कंपनी, भारत में 14 फैक्ट्री, 50 देशों तक फैला कारोबार

Success Story: भारत में अरबपति कारोबारियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. खास बात है कि ये भारतीय बिजनेसमैन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अरबपतियों में अपनी जगह बना रहे हैं. हर साल देश-विदेश की बड़ी मैगजीन दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट जारी करती है. इनमें ज्यादातर नाम पुरुष उद्योगपतियों के रहते हैं. हालांकि, पैसा कमाने और कंपनी संभालने के मामले में महिलाएं भी कम नहीं है. आपने भारत की 10 अमीर महिलाओं के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप देश की चौथी सबसे अमीर महिला के बारे में जानते हैं. पहले नंबर पर सावित्री जिंदल, दूसरे नंबर रोहिका सायरस मिस्त्री और तीसरे नंबर रेखा झुनझुनवाला हैं. लेकिन, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आने वाली महिला विनोद राय गुप्ता हैं. कुछ देर के लिए यह नाम आपको हैरान कर सकता है लेकिन विनोद राय गुप्ता, भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं.78 वर्षीय विनोद राय गुप्ता की कुल संपत्ति 4.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. भारतीय रुपयों में यह रकम 35000 करोड़ रुपये है. आइये आपको बताते हैं आखिर देश की चौथी यह सबसे अमीर महिला कौन-सा बिजनेस करती हैं.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *