UP Police की गैंगस्टर और उसके दो भाइयों पर बड़ी कार्रवाई, 4.42 करोड़ की संपत्ति जब्त, समाज में आतंक पैदा करते थे दोनों भाई
गैंगस्टर व उसके दो सदस्य भाइयों की 4.42 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। इसका किसी ने विरोध भी नहीं किया। पुलिस ने कुछ गाड़ियाें को भी जब्त किया है। गैंगस्टर पर एक दर्जन से अधिक और उसके दो भाइयों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। समाज में इन्होंने आतंक पैदा कर रखा था।जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर व उसके दो गैंगस्टर भाइयों की 4.42 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई साेमवार को की। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित था। कार्रवाई का विरोध नहीं हुआ।उत्तर क्षेत्र के सविता नगर निवासी गैंगलीडर सुखवीर और उसकी गिरोह के सदस्य उसके दो भाई रामवीर व रिंकू घटनाएं कर समाज में आतंक पैदा करते हैं। सुखवीर के विरुद्ध 14, रामवीर पर पांच और रिंकू पर चार मुकदमे हैं। ये दोनों भी उत्तर थाने के गैंगस्टर हैं। कुछ दिन पहले डीएम ने इन तीनों भाइयों की संपत्ति कुर्क कर जब्त करने के आदेश दिए थे।
Comments