लखनऊ में फिलहाल बंद रहेंगे ये बाजार, ये है प्रशासन द्वारा जारी की गई पूरी लिस्ट

देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। इसमें कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिरिवि​धि पर रोक लगाई गई है। इसी बीच लखनऊ प्रशासन ने शहर के कंटेमेंट जोन में मौजूद उन बाजारों की लिस्ट जारी कर दी है जो फिलहाल 31 मई तक बंद रहेंगे। लखनऊ प्रशासन के अनुसार लॉकडाउन 4 में किन बाजारों को खोला जाना है उसके लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। इसके अनुसार शहर में करीब डेढ दर्जन बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ये सभी बाजार कंटेनमेंट जोन में स्थित हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार जिन बाजारों को बंद रखा जाना है उसमें अमीनाबाद और उसके आस पास का इलाका शामिल है। इसके अलावा लाटूश रोड की दुकान, नजीराबाद मार्केट, बीएन रोड की दुकानें, कैंट रोड मैं बर्लिंगटन चौराहा से कैसरबाग चौराहे की दुकानें शामिल हैं। इसके अलावा कैसरबाग से बस स्टेशन तक की दुकानें, मौलवीगंज से रकाबगंज तक की दुकान, हीवेट रोड, लालबाग और उसके आसपास का मार्किट, विक्टोरिया स्ट्रीट, कैंट बाज़ार और सदर और निशातगंज बाज़ार का कुछ हिस्सा नहीं खुलेगा।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *