पाकिस्तानी एयरस्पेस में 46 मिनट रहा PM मोदी का विमान:दावा- पोलैंड से लौटते वक्त लाहौर, इस्लामाबाद के आसमान से होते हुए उड़ान भरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड से लौटते वक्त पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन ने वहां की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 46 मिनट तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में थे।बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाक ने भारत के लिए बंद किया था एयरस्पेस
भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था।
पाकिस्तान ने मार्च में, आंशिक रूप से एयरस्पेस खोला, लेकिन भारतीय उड़ानों के लिए इसे प्रतिबंधित रखा। डॉन ने ये भी दावा किया है कि 2019 में भारत ने पीएम मोदी के विमान के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की परमिशन मांगी थी।
इसे कश्मीर विवाद की वजह से पाकिस्तान ने खारिज कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी के विमान को जर्मनी जाने के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस की जरूरत थी।
हालांकि दो साल बाद, पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री की नॉन-स्टॉप उड़ान को अमेरिका जाने के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी थी।मोदी के आलोचक उन्हें घेरेंगे- पाकिस्तानी अधिकारी
डॉन से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के अधिकारी ने कहा कि मोदी जैसे ही भारत पहुंचेंगे, उनके आलोचक हमारे एयरस्पेस का इस्तेमाल करने पर उन्हें घेरना शुरू कर सकते हैं।
वहीं डॉन ने मोदी के पाकिस्तान का एयरस्पेस इस्तेमाल करने को दोनों देशों के संबंधों के लिए अच्छा संकेत माना है।
कैसे होती है प्रधानमंत्री के ट्रैवल रूट की सुरक्षा...
- भारत के प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से पहले SPG, ASL, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टीम, उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी ट्रैवल रूट पर मीटिंग करते हैं।
- रास्ते में पड़ने वाले सभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC को इसकी जानकारी दी जाती है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM मोदी बोइंग 777-337 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसमें खुद का अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम इनबिल्ट है।
- एअर इंडिया वन दुश्मन के रडार को आसानी से चकमा दे सकता है।
- इसमें जैमर नेटवर्क व सिग्नल जाम करने की तकनीक भी दी गई है।
- वहीं हीट को कैप्चर करने वाली मिसाइलों से बचने के लिए भी इसमें सुविधाएं हैं।
- इसके लिए किसी क्रू मेंबर की भी आवश्यकता नहीं होती। विमान में यह खूबिया ऑटोमेटिक काम करती हैं।
Comments