ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्लीन चिट देने वाले NCB के अधिकारी ने लिया VRS, क्या बताई वजह?
- Posted By: Studio
- Entertainment
- Updated: 13 September, 2024 03:39
- 405
NCB में तैनात आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह ने 'व्यक्तिगत कारणों' से स्वैच्छिक रिटायरमेंट (VRS) ले लिया है। संजय वे ही आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने कॉर्डेलिया ड्रग्स छापेमारी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की भूमिका की जांच करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक विशेष जांच टीम (SIT) का नेतृत्व किया था और फिर बाद में आर्यन को निर्दोष पाया गया था। ड्रग्स मामले में आर्यन को क्लीन चिट मिल चुकी है। सिंह ने वीआरएस लेने के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है।संजय कुमार सिंह ओडिशा कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी वे एनसीबी मुंबई के उप महानिदेशक (डीडीजी) के पद पर तैनात थे। उन्होंने इस साल 29 फरवरी को वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को मंजूरी दे दी है। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' को बताया, "मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। मैंने व्यक्तिगत कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया।"
Comments