गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ हमेशा के लिए पनवेल में रहने जा रहे हैं सलमान खान,
- Posted By: Studio
- Entertainment
- Updated: 12 September, 2024 22:46
- 261
परिवार की सुरक्षा के लिए लेंगे बड़ा फैसला
सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद उनके हाई सिक्यूरिटी में रहना पड़ रहा है। पुलिस रिपोर्ट में सामने आया था कि फायरिंग करने वाले आरोपियों ने एक्टर के जुहू स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। यहां तक की ईद वाले दिन भी फैंस की भीड़ में उनके होने की संभावना जताई थी। ऐसे में अब एक्टर हमेशा के लिए पनवेल वाले फार्महाउस में रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्टर परिवार के साथ पनवेल जा सकते हैं। साथ ही उनकी उनकी सिक्यूरिटी भी साथ जाएगी।सलमान खान के परिवार के करीबी ने हाल में एक पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि भाई अपने फार्म हाउस पर अधिक समय बिताते हैं। ये जगह उन्हें पसंद हैं। साथ ही फार्म हाउस बिग बॉस शूटिंग लोकेशन से भी पास है। शहर में उनकी सुरक्षा का खतरा है। ऐसे में एक्टर अपने फार्म हाउस पर हमेशा के लिए शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी फायरिंग के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ कर किसी सुरक्षित जगह बसने का प्लान किया था। अब सलमान कब फार्महाउस शिफ्ट होते हैं इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई।
Comments